Fri. Mar 31st, 2023
T20 World Cup-2022: रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत इन 14 भारतीय खिलाड़ियों ने भरी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए उड़ान
Spread the love

T20 World Cup-2022:

इस टीम के 15वें खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह थे, मगर टी20 वर्ल्ड कप के लिए उड़ान भरने से पहले यह स्टार खिलाड़ी पीठ की चोट के चलते बाहर हो गया। बीसीसीआई ने अभी तक बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।4

T20 World Cup-2022 का बिगुल 16 अक्टूबर से बजने जा रहा है। अपनी तैयारियों को पुख्ता कर हर टीम ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर पहुंच रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने भी गुरुवार तड़के सुबह टी20 वर्ल्ड कप के लिए उड़ान भरी। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी ट्विटर पर टीम इंडिया की तस्वीर साझा कर दी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी की गई इस तस्वीर में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ टीम के 14 खिलाड़ी बाईं ओर दिखाई दे रहे हैं, वहीं कोच राहुल द्रविड़ और टीम के अन्य सपोर्ट स्टाफ दाईं ओर खड़े हैं। इस तस्वीर में सभी ब्लेजर पहने दिखाई दे रहे हैं।

Benfica vs PSG: Live stream, TV channel, kick-off time & where to watch(लाइव स्ट्रीम, टीवी चैनल, शुरू होने का समय और कहां देखें)

Mandi Bhav 05-October-2022:- हरियाणा, राजस्थान, पंजाब व UP में जाने नरमा, सरसों, धान, ग्वार आदि विभिन्न फसलों के आज के ताजा भाव

इस टीम के 15वें सदस्य जसप्रीत बुमराह थे, मगर टी20 वर्ल्ड कप के लिए उड़ान भरने से पहले यह स्टार भारतीय खिलाड़ी पीठ की चोट के चलते बाहर हो गया। बीसीसीआई ने अभी तक बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है जिस वजह से तस्वीर में 15 की जगह 14 खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं। बीसीसीसाई ने स्टैंडबाय में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी के अलावा दीपक चाहर को रखा है।

T20 World Cup-2022
T20 World Cup-2022

भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज में श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर टीम का हिस्सा हैं। वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आए मोहम्मद शमी एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई शिखर धवन करेंगे।

6 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे लखनऊ में खेला जाना है। इसके बाद अन्य दो मुकाबले 9 और 11 अक्टूबर को क्रमश: रांची और दिल्ली में आयोजित होंगे।

T20 World Cup-2022
T20 World Cup-2022

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे टीम-

भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, राहुल त्रिपाठी, मुकेश कुमार, रुतुराज गायकवाड़ , शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई

दक्षिण अफ्रीका टीम: जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), टेम्बा बावुमा (सी), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्टजे, हेनरिक क्लासेन, लुंगी एनगिडी, रीज़ा हेंड्रिक्स

facebook page

By Nishant