Thu. Mar 30th, 2023
NEET Result 2022: NEET UG Result घोषित, तनिष्का ने किया टॉप
Spread the love

NEET Result 2022: NEET UG Result घोषित, तनिष्का ने किया टॉप,neet.nta.nic.in पर करें चेक

NEET Result 2022: 17 July को देश के 497 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में 3,570 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में लगभग 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई थी. देस मै पहली बार परीक्षा दुबई और कुवैत सिटी के साथ अबू धाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर में आयोजित की गई थी.

NEET Result 2022: NEET UG Result घोषित, तनिष्का ने किया टॉप
NEET Result 2022

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार को मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET के नतीजे घोषित कर दिए. देर रात सामने आए रिजल्ट में तनिष्का ने टॉप रैंक हासिल की . दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गांगुली ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. नीट रिजल्ट neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

NEET Result 2022
तनिष्का ने किया टॉप
परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों की ज्यादातर संख्या उत्तर प्रदेश (1.17 लाख) से है, ओर बाद मै महाराष्ट्र (1.13 लाख) और राजस्थान (82,548) हैं. चार उम्मीदवारों ने इस साल नीट में 720 में से 715 अंक प्राप्त किए. हालांकि, तनिष्का को टाई-ब्रेकर पद्धति के माध्यम से अखिल भारतीय टॉपर घोषित किया गया है. परीक्षा में बैठने वाले 17,64,571 उम्मीदवारों में से 9,93,069 (56.3 प्रतिशत) ने क्वालिफाई किया. नौ उम्मीदवारों ने 720 में से 710 अंक हासिल किए और छठे से 14वें स्थान पर रहे.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के एक अधिकारी ने कहा, “समान अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को टाई-ब्रेकर नियम के अनुसार रैंक दी जाती है. जहां बायोलॉजी में उच्च अंक वाले उम्मीदवार को बाकी से ऊपर रखा जाता है. बायोलॉजी में समान अंक के मामले में, भौतिकी के बाद रसायन विज्ञान के लिए भी यही नियम लागू होता है. यहां तक कि इसके बाद, यदि स्कोर समान रहता है, तो बड़े उम्मीदवार को उच्च रैंक प्राप्त होती है.”

a4q0853g neet result 625x300 03 February 20

NEET Result 2022
बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस साल क्वालिफाइंग मार्क्स की रेंज में गिरावट आई है, जबकि सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए योग्यता अंकों की सीमा 2021 में 720-138 के मुकाबले 715-117 निर्धारित की गई थी. ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणियों के लिए कट-ऑफ 2021 में 137-108 से घटकर 116-93 हो गई. इसी तरह, सामान्य / ईडब्ल्यूएस पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए योग्यता अंक सीमा 116-105 थी, जबकि 2021 में 137-122 थी. इस वर्ष ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों में विकलांगों के लिए क्वालिफाइिंग मार्क्स 104-93 था.

17 जुलाई को 3,570 सेंटर्स पर हुई थी परीक्षा
17 जुलाई को देश भर के 497 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में 3,570 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में लगभग 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई थी. पहली बार परीक्षा दुबई और कुवैत सिटी के साथ अबू धाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर में आयोजित की गई थी. परीक्षा 13 भाषाओं – असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी.

Divine Plants:पैसों की तंगी से परेशान , घर मे लगा लें ये 5 दैवीय पौधे, मां लक्ष्मी रहेगी खुश

By Nishant