Thu. Mar 30th, 2023
Maruti Suzuki: ₹6.49 लाख वाली Maruti Suzuki की इस धांसू कार ने मचाई धूम, शोरूम में लगातार हो रही बिक्री
Spread the love

Maruti Suzuki: ₹6.49 लाख वाली Maruti Suzuki की इस धांसू कार ने मचाई धूम, शोरूम में लगातार हो रही बिक्री

Maruti Suzuki बलेनो बनी बेस्ट सेलिंग कार:

NEET Result 2022: NEET UG Result घोषित, तनिष्का ने किया टॉप,neet.nta.nic.in पर करें चेक

Maruti Suzuki Baleno ने त्योहार के सीजन से ठीक पहले देश की बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने जीत लिया है। बता दें कि पिछले 4 महीनों से लगातार Maruti Suzuki WagonR देश की बेस्ट सेलिंग कार थी, जिस पर अब मारुति बलेनो ने कब्जा कर लिया है। Maruti Nexa Baleno ने पिछले महीने Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा), Tata Nexon (टाटा नेक्सन), और Kia Seltos (किया सेल्टॉस) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पीछे छोड़कर बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम कर लिया है। बलेनो को पिछले महीने 18000 से भी ज्यादा लोगों ने खरीदा

Maruti Suzuki: ₹6.49 लाख वाली Maruti Suzuki की इस धांसू कार ने मचाई धूम, शोरूम में लगातार हो रही बिक्री
Maruti Suzuki Baleno

पिछले महीने कितने बिक्री हुई है ?

इस साल जुलाई महीने में Maruti Baleno देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गयी थी, जिसे 17,960 ग्राहकों ने खरीदा था। लेकिन, पिछले महीने (अगस्त 2022) में इसने बड़ा उलटफेर करते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर लिया। बता दें कि पिछले महीने (अगस्त 2022) में इसे 18,418 ग्राहकों ने यह कार खरीदि है।

Maruti Suzuki: ₹6.49 लाख वाली Maruti Suzuki की इस धांसू कार ने मचाई धूम, शोरूम में लगातार हो रही बिक्री
Maruti Suzuki

दूसरे नंबर पर पहुंची मारुति सुजुकी वैगनआर

:इस साल जुलाई महीने में Maruti Suzuki WagonR देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी, जिसे 22,588 ग्राहकों ने खरीदा था। लेकिन, पिछले महीने यह 1 नंबर से फिसल कर दूसरे नंबर पर आ गई। पिछले महीने इसे 18,398 ग्राहकों ने खरीदा।

Baleno और WagonR में कांटे की टक्कर

बिक्री के मामले में पिछले महीने Maruti Suzuki Baleno और Maruti Suzuki WagonR में कांटे की टक्कर रही, जहां दोनों के बीच केवल 20 यूनिट्स का अंतर रहा। यानी WagonR के मुकाबले Baleno को 20 लोगों ने ज्यादा खरीदा।

Maruti Suzuki Baleno: कीमत और माइलेज

इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.71 लाख रुपये तक जाती है।

Maruti Suzuki WagonR: माइलेज और कीमत

मारुति सुजुकी वैगन की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5,44,500 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 7,08,000 रुपये तक जाती है।

Divine Plants:पैसों की तंगी से परेशान , घर मे लगा लें ये 5 दैवीय पौधे, मां लक्ष्मी रहेगी खुश

By Nishant