Aadhaar Card और Voter ID घर बैठे लिंक करें; तस्वीरों के माध्यम से समझे पूरा प्रोसेस
HARYANA: हरियाणा मै बार-बार मिल रहा RDX, पुलिस को पाकिस्तानी कनेक्शन होने का शक
अभी तक चुनाव आयोग ने अभी तक आधार कार्ड को मतदाता पहचान या चुनाव फोटो पहचान पत्र (EPIC) के साथ जोड़ने को अनिवार्य या जरूरी नहीं किया है। इलेक्शन अथॉरिटी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आधार नंबर प्रदान नहीं किए जाने की स्थिति में किसी मौजूदा मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से कटा नहीं जाएगा।