Fri. Mar 31st, 2023
Aadhaar Card और Voter ID घर बैठे लिंक करें; तस्वीरों के माध्यम से समझे पूरा प्रोसेस
Spread the love

Aadhaar Card और Voter ID घर बैठे लिंक करें; तस्वीरों के माध्यम से समझे पूरा प्रोसेस

Aadhaar card  और Voter ID card लिंक करना अब बहुत आसान हो गया है। यहां हम तस्वीरों(pictures) के माध्यम से आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा बताएगे की किस प्रकार दोनों को लिंक करना हैं, जिससे आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में आधार और वोटर की आईडी लिंक कर सकते है।

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) पिछले साल दिसंबर में संसद द्वारा अपनाए गए चुनाव कानून (संशोधन) अधिनियम, 2021 के तहत सभी को अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने को कहा है। Aadhaar Card और पहचान पत्रों को जोड़ने का उद्देश्य मतदाता सूची में एंट्रीज को मान्य(valid) करना है, मतदाताओं की पहचान को प्रमाणित किया जाना और यह जांच करना, कि कोई एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक बार या कई निर्वाचन क्षेत्रों में पंजीकृत तो नहीं है।

यह भी पढे :

HARYANA: हरियाणा मै बार-बार मिल रहा RDX, पुलिस को पाकिस्तानी कनेक्शन होने का शक

Bank License Cancelled: RBI ने किया इस बैंक का लाइसेन्स रद्द, अगर आपका खाता है इस बैंक मै,तो नहीं निकाल पाएगे पैसे 

अभी तक चुनाव आयोग ने अभी तक आधार कार्ड को मतदाता पहचान या चुनाव फोटो पहचान पत्र (EPIC) के साथ जोड़ने को अनिवार्य या जरूरी नहीं किया है। इलेक्शन अथॉरिटी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आधार नंबर प्रदान नहीं किए जाने की स्थिति में किसी मौजूदा मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से कटा नहीं जाएगा।

और अगर आप अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से ऑनलाइन लिंक करना चाहते हैं तो चुनाव आयोग ने कुछ आसान तरीके सांझा  किए हैं। अपने आधार और मतदाता पहचान पत्र को लिंक करने के लिए नीचे दी गई स्टेप-दर-स्टेप गाइड के माध्यम से दोनों को लिंक कर सकते है।

Aadhaar Card और Voter ID घर बैठे लिंक करें:

1: फोन में ‘Voter Helpline App’ को Google Play Store और Apple App Store से app को डाउनलोड करें

1662183543

2: ऐप खोलें और ‘ I Agree’ ऑप्शन पर क्लिक करें और ‘Next’ पर टैप करें।

1662183562

3: पहले ऑप्शन ‘Voter Registration’ पर टैप करें।

1662183588

4: इलेक्टोरल ऑथेंटिकेशन फॉर्म (Form 6B) पर क्लिक करें और ओपन करें।

1662183616

5: अब ‘Lets Start’ पर क्लिक करें।

1662183643

6: आधार कार्ड से जुड़ा अपना आधिकारिक मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send OTP पर टैप करें और ‘Verify’ पर क्लिक करें।

1662183667

7: अब ‘Yes I Have Voter ID’ पर क्लिक करें और फिर ‘Next’ पर क्लिक करें।

1662183769

8: अब अपना वोटर आईडी नंबर (EPIC) दर्ज करें, अपने राज्य का चयन करें और ‘Fetch details’ पर क्लिक करें।

1662183827

स्टेप 9: अब ‘Proceed’ पर क्लिक करें।

1662183873

10: आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ऑथेंटिकेशन की जगह भरें और ‘Done’ पर क्लिक करें।

1662183903

11: प्रक्रिया पूरी होने पर Form 6B प्रीव्यू पेज खुलेगा। अपनी डिटेल्स दोबारा चेक करें और अपने Form 6B का फाइनल सब्मिशन करने के लिए ‘Confirm’ पर क्लिक करें।

1662183941

सभी प्रकार की खबरों को देखने के लिए आप haryana24news.com से जुड़े रहे

अन्य खबरे:-
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस ने पोस्ट की RSS की ड्रेस में आग लगी तस्वीर,पोस्ट मै लिखा ‘145 days more to go’

IMEI नंबर से मोबाइल चोरी होने पर मोबाईल केसे खोजे हिन्दी में How to find mobile if mobile is stolen from IMEI number in hindi

By Nishant