iPhone Sale: iPhone 13, 12 mini और 11 पर बमफ़र छूट; Flipkart ने कीमत का किया खुलासा
Flipkart ने Big Billion Days Sale के दौरान iPhone 13, 12 Mini और iPhone 11 पर मिलने वाले ऑफर से पर्दा उठाया है। सेल 23 september से शुरू होगी और 30september तक चलेगी। विस्तार से जाने पूरी डिटेल्स
Flipkart Big Billion Days Sale 23 सितंबर से शुरू होगी और 30 सितंबर तक चलेगी। सप्ताह भर चलने वाली इस सेल के दौरान फ्लिपकार्ट विभिन्न स्मार्टफोन्स पर कई ऑफर्स और डिस्काउंट की पेशकश करेगा। फ्लिपकार्ट ने सेल से पहले स्मार्टफोन डील्स को टीज करना शुरू कर दिया है। लेटेस्ट टीजर से फ्लिपकार्ट सेल के दौरान iPhone 13 पर मिलने वाली डील का पता चलता है।
बता दें कि iPhone 14 के लॉन्च होने के बाद ऐप्पल ने आधिकारिक तौर पर iPhone 13 की कीमतों में कटौती कर दी है लेकिन सेल से आप इसे और कम कीमत में खरीद सकेंगे। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने iPhone 12 Mini और iPhone 11 पर मिलने वाली डील्स का भी खुलासा कर दिया है। अगर आप भी आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो चलिए डिटेल में बताते हैं iPhone 13, iPhone 12 Mini और iPhone 11 पर मिलने वाली डील्स के बारे में सबकुछ…
iPhone Sale
iPhone 13 की कीमत 49,990 रुपये से शुरू
ऐप्पल ने इस महीने की शुरुआत में iPhone 13 की कीमत में बड़ा बदलाव किया है। फोन का 128GB वैरिएंट आधिकारिक तौर पर ऐप्पल इंडिया की वेबसाइट पर 69,900 रुपये में उपलब्ध है। लेकिन फ्लिपकार्ट आईफोन 13 को और भी किफायती कीमत पर पेश करने जा रही है । ई-कॉमर्स कंपनी ने पुष्टि की कि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान iPhone 13 की कीमत 49,990 रुपये से शुरू होगी। इस कीमत में यूजर्स को 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। iPhone 13 में 6.1-इंच 60Hz OLED डिस्प्ले है जिसमें 12MP फ्रंट कैमरा और फेस आईडी सेंसर के लिए वाइड नॉच है। यह 4-कोर GPU के साथ A15 बायोनिक चिप चलाता है। डिवाइस में पीछे की तरफ 12MP का डुअल-कैमरा सेटअप भी है।
इसकी तुलना में, iPhone 14, जिसकी कीमत 79,900 रुपये है, वही डिस्प्ले प्रदान करता है। इसमें भी वही A15 चिपसेट है लेकिन 14 में एक एक्स्ट्रा GPU कोर और एक बड़ी बैटरी मिलती है। ऐप्पल ने नए iPhone में 12MP का बड़ा मेन कैमरा भी दिया है। स्पेसिफिकेशन और प्राइसिंग की तुलना करने के बाद, iPhone 13 एक वैल्यू फोर मनी ऑप्शन लगता है।
iPhone Sale
iPhone 11 की शुरुआती कीमत 30000 रुपये से कम
टीजर से ये भी पता चलता है कि iPhone 11 की कीमत सेल के दौरान 30000 रुपये से कम होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी सटीक कीमत का खुलासा नहीं किया है।
iPhone 12 Mini खरीदे 40 हजार से कम कीमत में
iPhone Sale
फ्लिपकार्ट ने यह भी पुष्टि की कि iPhone 12 Mini बिग बिलियन डेज सेल के दौरान 40,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी सटीक कीमत का खुलासा नहीं किया है। बता दें कि बंद होने से पहले आईफोन 12 मिनी आधिकारिक तौर पर 59,900 रुपये में उपलब्ध था लेकिन वर्तमान में यह फ्लिपकार्ट पर 55,359 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्टेड है, जो इसके 64GB वेरिएंट की कीमत है। बता दें कि ऐप्पल आईफोन 12 मिनी एक छोटा स्क्रीन वाला डिवाइस है, जिसमें 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन न्यूरल इंजन प्रोसेसर के साथ A14 बायोनिक चिपसेट से लैस है। फोन में पीछे की तरफ डुअल 12 मेगापिक्सल कैमरा है और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ सेंसर है। ये ब्लू, ग्रीन, व्हाइट, रेड और ब्लैक कलर में उपलब्ध है।