Haryanna Teacher Eligibility Test 2022 :-हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा बड़ी खुशखबरी हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) कराई नवंबर 2022 में कारवाई जाएगी।
Gold-Silver Rates Today: जाने आज कितना रुपये महंगा हुआ सोना-चांदी, गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट्स
Haryanna Teacher Eligibility Test 2022 जाने कब होगी परीक्षा ?हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12 व 13 नवंबर को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) परीक्षा कराई जाएगी। बोर्ड के 54वें स्थापना दिवस पर चेयरमैन डा. जगबीर सिंह आसैर सचिव कृष्ण कुमार ने इसकी घोषणा की। HTET को लेकर जल्द ही बोर्ड की ओर से पूरा शड्यूल जारी किया जाएगा। बोर्ड को उम्मीद है कि 15 हज़ार अध्यापकों की भर्ती करने के चलते HTET परीक्षा में 3 लाख के करीब अभ्यर्थी भाग लेंगे।


Divine Plants:पैसों की तंगी से परेशान , घर मे लगा लें ये 5 दैवीय पौधे, मां लक्ष्मी रहेगी खुश
Haryanna Teacher Eligibility Test 2022 जाने कब है स्थापना दिवस ?
बता दें कि 8 सितंबर 1969 को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की स्थापना की गई थी। जिसको लेकर गुरुवार को शिक्षा बोर्ड का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान सभी की सुख समृद्धि को लेकर हवन यज्ञ भी करवाया गया और शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने HTET परीक्षाओं की तारीख की घोषणा भी की।डॉ जगबीर ने बताया कि इस बार HTET परीक्षा 12 व 13 नवंबर को आयोजित की जाएगी।


उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार जल्द 15 हज़ार अध्यापकों की भर्ती करेगी। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार ढाई से 3 लाख बच्चे HTET की परीक्षा देंगे। जल्द ही HTET के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा।वहीं शिक्षा बोर्ड के स्थापना दिवस पर बोलते हुये चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि जब 54 साल पहले शिक्षा बोर्ड की स्थापना हुई, तब इस बोर्ड में 100 कर्मचारी व अधिकारी थे, जो आज 700 के क़रीब हैं।
वहीं स्थापना के बाद पहले साल 10वीं व 12वीं के 70 हज़ार बच्चों ने परीक्षा दी थी, जबकि आज 7 लाख बच्चे ये परीक्षा देते हैं। उन्होंने बताया कि देश के 68 शिक्षा बोर्ड में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड पहला बोर्ड है, जिसने नई शिक्षा नीति के तहत इतिहास की किताबें छपवा कर स्कूलों में पढ़ानी शुरू कर दी हैं।

