• Haryana News:-हरियाणा की मुख्य खबरे
• HTET पात्रता रद्द…..अभ्यर्थियों के एक लाख HTET प्रमाणपत्र दिसंबर में होंगे रद्द,
• 8 वर्ष पहले बीएड करने वालों की मुसीबत बढ़ी
Haryana News, 27 सितंबर, 2022 मंगलवार
1 चंडीगढ़: स्टेट फार्मेसी काउंसिल के चुनाव का परिणाम जारी करने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, नोटिस जारी कर मांगा जवाब
2 चंडीगढ़- हरियाणा के डिफाल्टर अफसरों को लास्ट चांस:CM ने 31 अक्टूबर तक का दिया टाइम, एनुअल प्रॉपर्टी रिटर्न्स ऑर्डर पर लगाई रोक
3 चंडीगढ़- HTET में रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन:12-13 नवम्बर को लेवल-1, 2, 3 का एग्जाम; तीनों पेपरों के लिए देने होंगे 2400 रुपए
4 चंडीगढ़- हरियाणा में 8 लाख एकड़ फसल जलमग्न:पानी निकालने में लगेंगे 7 दिन; कृषि मंत्री का ऐलान- रिपोर्ट के आधार पर मिलेगा मुआवजा
5 चंडीगढ़: नशा तस्करों को अनिल विज की चेतावनी… नशे का कारोबार छोड़ो या हरियाणा छोड़ दो
6 चरखी दादरी- हरियाणा की जनता दुष्यंत चौटाला को सीएम बनाना चाहती है:दिग्विजय चौटाला


7 चंडीगढ़- राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान केंद्र सरकार की सबसे तेज और क्रांतिकारी पहल: सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल
8 नूंह: भारी बारिश से बर्बाद हुई कई एकड़ बाजरे की फसल, किसानों ने सरकार से मुआवजे की लगाई गुहार
9 हांसी (हिसार)- DID सुपर मॉम्स विजेता वर्षा बुमराह पहुंची हांसी:लोगों ने ढोल और रंगों के साथ किया स्वागत, यूट्यूब देख करती थीं डांस की प्रैक्टिस
10 चंडीगढ़- हरियाणा में HSGPC इलेक्शन की तैयारी:CM बोले- जल्द बनाएंगे कमीशन या अथॉरिटी, दादूवाल को हटा कर झिंडा बन चुके अध्यक्ष
11 झज्जर- माता भीमेश्वरी देवी के जयकारों से गूंजा बेरी:प्रथम नवरात्र पर बड़े मंदिर में पहुंची माता रानी; श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
12 जींद- महाराजा अग्रसेन जयंती पर जींद में कई कार्यक्रम:भजन संध्या में केक समारोह ने मोहा मन; अग्रवाल समाज ने बांटा प्रसाद
13 रोहतक- धूमधाम से मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती:शहर में निकाली गई शोभा यात्रा, वैश्य एजुकेशन सोसाइटी ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
14 सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें
15 यमुनानगर- हथिनी कुंड बैराज में ‘मिनी फ्लड’:पानी का लेवल 2.96 लाख क्यूसेक पर; हरियाणा की नहरें बंद कर यमुना में छोड़ा जल
16 यमुनानगर- बड़ा रेल हादसा बचा: यमुना के पानी से रेलवे ट्रैक का बेस बहा, हरियाणा यूपी बार्डर पर रोकी गईं तीन ट्रेनें
17 चंडीगढ़- ओपी चौटाला के छोटे भाई रणजीत चौटाला बाेले – फतेहाबाद रैली में लगा जनाधारविहीन नेताओं का जमावड़ा, नीतीश कुमार पर उठाया बड़ा सवाल
18 चरखी दादरी- दादरी से चंडीगढ़ तक नेशनल हाईवे 152डी पर आज से दौड़ेंगी हरियाणा रोडवेज बसें, परिवहन विभाग द्वारा बसों की समय सारणी तैयार
HTET पात्रता रद्द…..अभ्यर्थियों के एक लाख HTET प्रमाणपत्र दिसंबर में होंगे रद्द


प्रमाण पत्रों की वैधता मान्यता उम्रभर करने की उठी मांग
अभ्यर्थियों के एक लाख हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) प्रमाण पत्र दिसंबर में रद्द हो जाएंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने साफ कर दिया है कि एचटेट प्रमाण पत्र की वैधता उम्रभर करने के संबंध में कोई नोटिफिकेशन नहीं है और यह सात साल है। उधर, हरियाणा पात्र अध्यापक संघ ने प्रमाण पत्र की वैधता उम्रभर करने को लेकर जोरदार तरीके से मांग उठाना शुरू कर दिया है।
हरियाणा में पहले एचटेट की वैधता पांच साल थी। जून 2020 में केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) को सात तक वैध करने के बाद हरियाणा सरकार ने भी इस पर मुहर लगा दी। इसके बाद नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने सीटेट की मान्यता को सात साल के बजाय उम्रभर के लिए करने का फैसला लिया। हरियाणा सरकार ने भी केंद्र की तर्ज पर एचटेट की मान्यता उम्रभर के लिए करने की घोषणा की थी, लेकिन इसमें पेंच यहाँ फंसा है कि इस संबंध में केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई।
हरियाणा में 12 हजार पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों की भर्ती होनी है। आयोग दिसंबर से पहले आवेदन मांगता है तो प्रदेश में एचटेट पास एक लाख अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए योग्य हैं। भर्ती आगे जाती है तो ये युवा सीधे-सीधे से शिक्षक की नौकरी की दौड़ से बाहर हो जाएंगे।
2016 के बाद नहीं आई टीजीटी भर्ती
एचटेट पास अभ्यर्थियों का कहना है कि वर्ष 2015 में उन्होंने पात्रता हासिल की थी। इसके बाद एक बार भी टीजीटी की भर्ती नहीं निकाली गई। अब दिसंबर माह में प्रमाण पत्र के सात साल पूरे हो रहे है तो यह रद्दी जाएंगे।
बोर्ड वर्ष 2022 के लिए हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है, जिसके लिए 27 सितंबर आवेदन करने की अंतिम तिथि है।
अगर पात्र बनना तो दोबारा से एचटेट पास करना जरुरी


एचटेट प्रमाण पत्रों की वैधता सात साल की है। जहां तक सीटेट की वैधता जीवनभर करने की बात है इस संबंध में आज तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है। अब हरियाणा सरकार ने सीटेट को ही एचटेट के बराबर मानने से इन्कार कर दिया है। 2015 में परीक्षा पास करने वालों को अगर पात्र बनना तो दोबारा से परीक्षा देनी होगी। डॉ. जगबीर सिंह, चेयरमैन, शिक्षा बोर्ड
नयी परेशानी….8 वर्ष पहले बीएड करने वालों की मुसीबत बढ़ी
मैथ, साइंस, सामाजिक के TGT के लिए HTET में 2 वर्ष की बीएड जरूरी
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) में गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) के लिए 2 वर्षीय बीएड अनिवार्य की गई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के इस निर्णय से उन युवाओं के लिए दिक्कत हो गई, जिन्होंने 2014-15 से पहले एक वर्षीय बीएड की हुई है। दरअसल, पहले बीएड का पाठ्यक्रम एक वर्ष का था। केंद्र सरकार ने शिक्षा नीति में बदलाव करते हुए 2014-15 से बीएड का पाठ्यक्रम 2 वर्ष का किया था। हरियाणा में भी इसे तुरंत लागू कर दिया गया।
एचटेट के लिए आवेदन का मंगलवार को आखिरी दिन है। ऐसे में एक वर्षीय बीएड वाले युवाओं ने भी आवेदन तो कर दिया है, पर डर है कि कहीं भविष्य में भर्ती के दौरान एचटेट सर्टिफिकेट अमान्य न करार दे दिया जाए। वहीं राज्य सरकार 2014 से पहले एचटेट पास करने वाले करीब 42 हजार युवाओं के सर्टिफिकेट अमान्य कर चुकी है। ऐसे में अब एक वर्षीय बोएड करने वाले गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के टीजीटी के लिए एचटेट से बाहर हो जाएंगे। भिवानी के पवन कुमार ने बताया कि इस विषय पर स्पष्टता के लिए भिवानी बोर्ड के एचटेट ब्रांच से लेकर सचिव तक को मेल किया गया है, लेकिन कोई जवाब नहीं आया।
बोर्ड चैयरमैन से सवाल जबाब
नौकरी के वक्त अपॉइंटमेंट अथॉरिटी ही योग्यता देखेगी
Q. टीजीटी के लिए 2 वर्षीय बीएड अनिवार्य करने का क्या कारण है?
हम किसी से कोई सर्टिफिकेट नहीं मांग रहे हैं। ऐसे में किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। बाकी नौकरी के वक्त योग्यता तो अपॉइंटमेंट अथॉरिटी को देखनी है।
Q. अपॉइंटमेंट अथॉरिटी ने वर्षीय बीएड वालों का एचटेट सर्टिफिकेट अमान्य कर दिया तो क्या होगा?
योग्यता तो अथॉरिटी ही देखेगी। फिर भी मैं इस मामले को देखता हूँ।
https://hr24news.com/nasas-dart-mission-hits-asteroid-1st-ever/