Thu. Mar 30th, 2023
Gold-Silver Rates Today: जाने आज कितना रुपये महंगा हुआ सोना-चांदी, गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट्स
Spread the love

Gold-Silver Rates Today: जाने आज कितना रुपये महंगा हुआ सोना-चांदी, गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट्स

Gold-Silver Price Today:

Maruti Suzuki: ₹6.49 लाख वाली Maruti Suzuki की इस धांसू कार ने मचाई धूम, शोरूम में लगातार हो रही बिक्री

8 sep. को भारतीय सर्राफा बाजार ने गुरुवार को सोने-चांदी के नए दाम जारी कर दिए गए हैं. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो सोने और चांदी की कीमतों में तेजी को मिली है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 50770 रुपये में बिका  है, और999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट्स बढ़ कर 54134 रुपये तक पहुंच गए हैं.

Gold-Silver Rates Today
Gold-Silver Rates Today

Gold-Silver Price Today:
सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव देखा जाता है. आज सोने-चांदी के दाम बढ़ोतरी हुई हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना आज  217 रुपये महंगा हुआ है, 995 प्योरिटी वाला सोना आज 216 रुपये ,  916 प्योरिटी वाला सोना 198 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 163 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 127 रुपये महंगा हो गया है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 738 रुपये महंगी हुई है.

Gold-Silver Rates Today

Gold-Silver Rates Today

शुद्धता गुरुवार सुबह के दाम गुरुवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50770
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50567
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 46505
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 38078
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29701
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 54134

Gold-Silver Rates Today

जाने कैसे की जाती है शुद्धता की पहचान 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के मार्क पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना होती है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है.

24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है. उसपर 999 अंक दर्ज होगा. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

Bad Driving Habits: ड्राइविंग की ये बुरी आदते छोड़ दे .

 

By Nishant