Thu. Mar 30th, 2023
Gippy-Grewal
Spread the love

Gippy Grewal: इस पंजाबी सितारे ने खोल दी बॉलीवुड एक्टरों की पोल, स्क्रिप्ट के नाम पर बोलते हैं बड़ा झूठ

Gippy Grewal Films: पंजाबी फिल्मों के जानेमाने  एक्टर, डायरेक्टर और सिंगर Gippy Grewal  ने बॉलीवुड एक्टरों की पोल खोल दी है. गिप्पी बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं. सेकेंड हेंड हस्बैंड (2015) और लखनऊ सेंट्रल (2018) जैसी फिल्मों में  मुख्य भूमिका निभा चुके गिप्पी ग्रेवाल ने कहा  कि हिंदी फिल्मों के निर्माता और ऐक्टर ज्यादातर स्क्रिप्ट पढ़ने के सवाल पर सच नहीं बोलते हैं.

gippy-grewal
Gippy Grewal

गिप्पी ग्रेवाल से पूछा गया कि आखिर क्या वजह है कि बॉलीवुड स्टार्स  की फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो रही हैं, जबकि वह फिल्म प्रमोशन में बड़ी-बड़ी बातें कर बनाते हैं कि उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी और स्क्रिप्ट बहुत दमदार थी. मगर इसके बाद जब फिल्म आती तो वह बातें पर्दे पर कहीं आस -पास भी नहीं  दिखती और फिल्म फ्लॉप  जाती है. इस पर गिप्पी ग्रेवाल  ने बहुत साफ शब्दों में कहा, ‘वो झूठ बोलते हैं.’

Interviwe में बदल जाते एक्टर;
गिप्पी ग्रेवाल ने कहा, ‘मैंने पंजाबी फिल्मों में ही नहीं हिंदी फिल्मों में भी देखा है कि आर्टिस्ट इतने व्यस्त हैं कि वो अपने पैसे की बात करते हैं. वो सेट-अप देखते हैं कि इस फिल्म में कौन-कौन हैं. कौन-सा प्रोडक्शन हाउस है.ओर फिल्म ऐसे ही साइन हो जाती है.

’ फिल्मों में ज्यादातर तो हीरो का मुख्य रोल रहता है, जहां तक हीरोइनों की बात है तो गिप्पी कहते हैं, ‘बहुत सी हीरोइनों ने तो कहानी भी नहीं सुन रखी होती है. वह सैट पर आकर कहती हैं कि अच्छा मैं यह कर रही हूं. मुझे तो कुछ ओर ही बताया गया था. लेकिन मीडिया इंटरव्यू में आकर इन ऐक्टरों की बातें बदल जाती हैं.’

सुना तो यहां तक है कि…
Gippy Grewal ने आश्चर्य व्यक्त किया कि मैंने तो बॉलीवुड की ऐसी बातें भी सुनी है कि यहां एक्टरों को डायलॉग तक याद नहीं होते और उनके सामने बोर्ड लेकर कोई व्यक्ति खड़ा होता है. उस पर पढ़-पढ़ कर आर्टिस्ट डायलॉग बोलते हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में हकीकत तो नहीं जानता, लेकिन सुनने को तो यही मिला है. पंजाबी फिल्मों के दिग्गज कहे जाने वाले गिप्पी ग्रेवाल की नई पंजाबी फिल्म यार मेरा तितलियां वरगां 2 सितंबर को रिलीज हो रही हैं. यह देश भर के सिनेमाघरों मे लगेगी. गिप्पी इन दिनों इसी के प्रमोशन में व्यस्त हैं.

Gippy Grewal खुलासा ;

सिंगर-व -एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने आमिर खान की हाल ही में फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर एक खुलासा किया।  Gippy Grewal एक इंटरव्यू में बताया कि पहले इस फिल्म में आमिर खान के बचपन का रोल उनके बेटे को ऑफर किया गया था, लेकिन किसी वजह से उन्होंने इस ऑफर को नामंजूर कर दिया था।

मुकेश छाबड़ा ने  Gippy Grewal किया था कॉन्टैक्ट;

गिप्पी ग्रेवाल ने कहा, ‘शिंदा ने मेरी एक फिल्म ‘अरदास’ में एक छोटा सा रोल किया था। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के मेकर्स ने वो देखा और उन्होंने मुझे अप्रोच किया क्योंकि वो चाहते थे कि वो फिल्म में आमिर खान के बचपन का किरदार निभाए। मुकेश छाबड़ा (कास्टिंग डायरेक्टर) ने मुझे कॉन्टैक्ट किया। उन्होंने मुझे कहा कि रेफरेंस के लिए मैं पंजाबी में ‘हेलो’ बोलते हुए शिंदा के कुछ कुछ वीडियो भेजूं, जो उनके लिए एक लुक टेस्ट भी था।’

Gippy Grewal ने कर दिया फिल्म का ऑफर रिजेक्ट

गिप्पी ने आगे कहा, ‘उस समय मुझे फिल्म की कहानी के बारे में भी नहीं पता था। फिल्म में एक एंगल ऐसा भी था जहां शिंदा को अपने बाल कटवाने थे। लेकिन हमें ये ठीक नहीं लगा। बल्कि, हमारे लिए ये संभव ही नहीं था, इसलिए हमने इस फिल्म के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया।’

‘फॉरेस्ट गंप’ की ऑफिशियल रीमेक है ‘लाल सिंह चड्ढा’

‘लाल सिंह चड्ढा’ में अहमद इब्न उमर ने यंग आमिर खान की भूमिका निभाई है। अद्वैत चंदन द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर और मोना सिंह हैं। इस फिल्म के जरिए साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान और सैफ अली खान भी फिल्म में कैमियो अपीयरेंस देंगे। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म टॉम हैंक्स की 1994 में आई ‘फॉरेस्ट गंप’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है।

By Nishant

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *