Fri. Mar 31st, 2023
HARYANA: हरियाणा मै बार-बार मिल रहा RDX, पुलिस को पाकिस्तानी कनेक्शन होने का शक
Spread the love

HARYANA: हरियाणा मै बार-बार मिल रहा RDX, पुलिस को पाकिस्तानी कनेक्शन होने का शक

Haryana के कैथल में सोमवार को पुलिस को 1.5 किलो RDX मिला है. जब जांच की गयी तो पता चला कि कैथल में उसी तरह से RDX प्लांट किया गया था, जैसे मार्च महीने में अंबाला में RDX मिला था. सबसे बड़ी बात ये है कि इस मामले में पुलिस का  शक पाकिस्तान पर जा रहा है. कहा जा रहा है कि ड्रोन का प्रयोग करके ये RDX ट्रांसपोर्ट किए गए हैं.

Haryana के किया राज्य मे मिल RDX

HARYANA: हरियाणा मै बार-बार मिल रहा RDX, पुलिस को पाकिस्तानी कनेक्शन होने का शक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को कैथल में पुलिस को 1.5 किलो RDX मिला था. जांच को आगे बढ़ाया गया तो पता चला कि कैथल में उसी तरह से RDX प्लांट किया गया था, जैसे मार्च महीने में अंबाला में rdx देखने को मिला था. असल में अंबाला में पुलिस को 1.50 किलो विस्फोटक मिला था, साथ में तीन लाइव हैंड ग्रेनेड भी मिले थे.

अब उस समय भी ड्रोन वाली थ्योरी चल रही थी और अब कैथल मामले में भी ये थ्योरी जोर पकड़ रही है. दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के जरिए ड्रोन से विस्फोटक भारत भेज रहा हैं. हरियाणा के अलावा पंजाब में भी बार-बार ऐसे विस्फोटक मिल रहे हैं. कभी टिफिन बॉम के जरिए साजिश को अंजाम देने की कोशिस कर रहे है तो कभी IED के जरिए दहशत फैलाने का लगातार प्रयास हो रहा है.

मंडी भाव Today12 सितंबर 2022 नरमा, ग्वार, सरसों, चना, मूंगफली, मूंग, मोठ, गेहू, धान के साथ – साथ अन्य फसलों के भाव

NIA:देश के अलग-अलग राज्यों में NIA की 60जगहों पर छापेमारी, गैंगस्टर और आतंकी कनेक्शन का मामले के तहत

 

HARYANA: हरियाणा मै बार-बार मिल रहा RDX

बीते कुछ महीनों की बात करे तो पता चलता है कि ऐसी घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. सबसे बड़ी साजिश तो मई में हुई थी जब जांच एजेंसी ने चार आतंकियों को करनाल में गिरफ्तार किया था. उनके पास से भारी मात्रा में IED और दूसरे कई तरह के हथियार मिले थे. उन

सभी आतंकियों का कनेक्शन पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा (Harvinder Singh Rinda) से सामने आया था. जांच एजेंसियों के मुताबिक अब कैथल वाले मामले में भी ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है जहां पर मास्टरमाइंड पाकिस्तान में बैठा कोई आतंकी सरगना हो सकता है. चिंता की बात तो ये है कि हरियाणा के जरिए इन विस्फोटकों को देश के दूसरे राज्यों में ले जाने की तैयारी मै रहते है.

पिछले मामलों में जो जांच की गई है, उसमें सामने आया है कि हरियाणा को सिर्फ ट्रांजिट रूट की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. असल मकसद तो उन विस्फोटकों को कही और ट्रांसपोर्ट करना हो सकता है. वैसे अगस्त महीने में भी कुरुक्षेत्र जिले में 1.3 किलो RDX मिला था. तब पुलिस ने शमशेर सिंह नाम के शख्स को मौके से गिरफ्तार किया था, उसी पर IED प्लांट करने का आरोप था. अब बड़ी बात ये है कि मई वाली घटना में सीधे तौर पर पाकिस्तानी कनेक्शन साबित कर दिया गया था, लेकिन बाकी मामलों में अभी सिर्फ ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है.

whatsapp image 2022 09 12 at 11.32.48 pm sixteen nine 0

अब अगर हरियाणा में RDX बरामद हो रहे हैं तो पंजाब में टिफिन बम ने चिंता बढ़ाई है. पिछले साल सितंबर में पंजाब पुलिस ने एक बड़े टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. उस ग्रुप का नाम था खालिस्तान टाइगर फोर्स. इस संगठन के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनके पास से टिफिन बम तो मिला ही था, इसके अलावा 2 पिस्टल, ग्रेनेड और एक पूरा पैकेट विस्फोटक का मिला था. अब उस मामले में दावा ये हुआ ये टिफिन बम पाकिस्तान में बनाए गए थे.

देश दुनिया से जुड़ी सभी खबरों के लिए haryana24news.com के साथ जुड़े रहे .

By Nishant