Gogamedi:-गोगामेड़ी-रामगढ के बीच फॉर्चूनर व् रोडवेज की भयंकर टकर
Gogamedi:
गोगामेड़ी थाना इलाके में नोहर-भादरा मुख्य रोड़ पर रामगढ़-गोगामेड़ी के बीच फारच्यूनर गाड़ी व रोडवेज की आमने-सामने टक्कर।
फारच्यूनर गाड़ी चला रहे फेफाना निवासी देसराज चारण की मौके पर मौत, दोनों वाहनों की टक्कर इतनी तेज थी कि फारच्यूनर गाड़ी को दो जेसीबी लगाकर बस से बाहर निकाला, बाद में जेसीबी से ही फारच्यूनर गाड़ी के चालक देसराज चारण को गाड़ी से बाहर निकाला गया।


सूचना के बाद गोगामेड़ी पुलिस मौके पर पहुंच कर एम्बुलेंस के माध्यम से बस में घायल यात्रियों को गोगामेड़ी अस्पताल व नोहर अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया गया है। बस में सवार यात्रियों के मामूली चोटें आने की सूचना है।




राजस्थान रोडवेज की बस हनुमानगढ से भादरा की ओर आ रही थी व फारच्यूनर गाड़ी गोगामेड़ी से नोहर की तरफ जा रही थी।